निरीक्षण में स्कूल की हालात ठीक ठाक पाई गई l लेकिन शौचालय की हालत बहुत खस्ता दिखी l शौचालय की यह हालत देखकर उप जिलाधिकारी महोदय आग बबूला हो गए और स्टाफ से जल्द से जल्द शौचालय की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए l
शाहबाद/रामपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय भीतरगांव में विद्यालय एवं शौचालय की स्थिति का औचक निरीक्षण किया lनिरीक्षण में स्कूल की हालात ठीक ठाक पाई गई l लेकिन शौचालय की हालत बहुत खस्ता दिखी l शौचालय की यह हालत देखकर उप जिलाधिकारी महोदय आग बबूला हो गए और स्टाफ से जल्द से जल्द शौचालय की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए l

कहा कि इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, बच्चे बच्चियां को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है इसलिए इसकी व्यवस्था जल्द ही आवश्यक है तुरंत शौचालय को सही कराने के सख्त निर्देश दिए l