उप जिलाधिकारी ने विद्यालय एवं शौचालय का किया निरीक्षण
उप जिलाधिकारी ने विद्यालय एवं शौचालय का किया निरीक्षण

निरीक्षण में स्कूल की हालात ठीक ठाक पाई गई l लेकिन शौचालय की हालत बहुत खस्ता दिखी l शौचालय की यह हालत देखकर उप जिलाधिकारी महोदय आग बबूला हो गए और स्टाफ से जल्द से जल्द शौचालय की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए l

शाहबाद/रामपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय भीतरगांव में विद्यालय एवं शौचालय की स्थिति का औचक निरीक्षण किया lनिरीक्षण में स्कूल की हालात ठीक ठाक पाई गई l लेकिन शौचालय की हालत बहुत खस्ता दिखी l शौचालय की यह हालत देखकर उप जिलाधिकारी महोदय आग बबूला हो गए और स्टाफ से जल्द से जल्द शौचालय की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए l

उच्च प्राथमिक विद्यालय भीतर गांव में शौचालय का निरीक्षण करते उप जिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता
उच्च प्राथमिक विद्यालय भीतर गांव में शौचालय का निरीक्षण करते उप जिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता

कहा कि इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, बच्चे बच्चियां को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है इसलिए इसकी व्यवस्था जल्द ही आवश्यक है तुरंत शौचालय को सही कराने के सख्त निर्देश दिए l

यह भी पढ़ें-यौमे इकबाल पर तीन अध्यापकों को अल्लामा इकबाल अवार्ड और शाल ओढ़ाकर नवाजा गया ^(https://jadidnews.in/goto/https://www.jadidnews.in/three-teachers-were-awarded-with-allama-iqbal-award-and-shawl-on-yume-iqbal/)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here