उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि पराली जलाए जाने पर 2500 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक का जुर्माना लगाये जाने का और दोबारा ऐसा करने पर केस दर्ज करने का प्रावधान किया गया है. अब तक 50 किसानों से 1,30,500 रुपये की वसूली की जा चुकी है
शाहबाद पराली जलाए जाने पर 2500 रुपये से लेकर 15000 रुपये तक का जुर्माना लगाए जाने का और दोबारा ऐसा करने पर प्राथमिकी दर्ज कराए जाने का प्रावधान किया गया है.
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन न करने पर अब तक राज्य में कुल 586 किसानों को नोटिस जारी किए गए, 166 किसानों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई और 185 किसानों पर 4,75,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. अभी तक 50 किसानों से 1,30,500 रुपये की वसूली की जा चुकी ह
रामपुर क्षेत्र के ग्राम गल पुरा में भी एक किसान अपने खेत में पराली में आग लगा रहा था इतने में क्षेत्रीय लेखपाल अमरीश मौके पर पहुंच गए और किसान की जानकारी लेने पर किसान का नाम अशोक कुमार पुत्र सुंदरलाल निवासी गढ़पुरा का था l
कोतवाली शाहबाद में पहुंचकर लेखपाल अमरीश द्वारा किसान अशोक कुमार पुत्र सुंदरलाल के खिलाफ पराली जलाने के सम्बंध में मुकदमा दर्ज करा दिया l