भीम आर्मी ने मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के चित्र पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती।
रामपुर: भीम आर्मी ने संगठन के जिलाध्यक्ष ऋषि गौतम के आवास पर एक मीटिंग का आयोजन किया।जिसमें 1952 में रामपुर से पहले सांसद और प्रथम शिक्षा मंत्री भारत रत्न प्राप्त मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के अवसर पर भीम आर्मी के ज़िला अध्यक्ष ऋषि गौतम ने और भीम आर्मी के नगर अध्यक्ष ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर उनके जीवन पर प्रकाश डाला और भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष ऋषि गौतम ने कहा कि देश को आज भी ऐसे लोगों की तरह संघर्ष करने की जरूरत है और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को उनके जीवन व देश की आज़ादी के लिए उनके द्वारा किये गये संघर्ष के बारे में बताया और कहा कि मौलाना अबुल कलाम आज़ाद कवि,लेखक,पत्रकार और देश के सच्चे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे।
सभी देशवासियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना है।इस मौके पर भीम आर्मी के ज़िला अध्यक्ष ऋषि गौतम के अलावा नगर अध्यक्ष,शाहनवाज़,फारूक अहमद,शुभम जय सागर,अनुज सागर,अनस पाशा,राहुल कुमार, काशिफ़ खान,शानी घोसी,सलीम घोसी,लालू खान,विकास रावत,ज़मीर खान,चुन्ना खान,नावेद खान,बबलू अली, रुख़सार अली एडवोकेट,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Follow on Twitter-Jadid News ^(https://jadidnews.in/goto/https://twitter.com/jadid_news)