कूड़ा/फसलों के अवशेष जलाने की घटनाएं,अत्यंत हानिकारक और अमानवीय:फात्मा जबीं
रामपुर(मुजाहिद खान):नगर पालिका परिषद रामपुर की चेयरपर्सन फातिमा जबीं ने सभी शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि शहर में ज्यादातर कूड़ा और फसलों के अवशेष में आग लगाने की घटनाएं देखने में आ रही है जोकि अत्यंत ही हानिकारक और अमानवीय भी हैं।
कहा कि कूड़ा और फसलों के अवशेष के जलाने से वातावरण प्रदूषित होता है जिस से सीधे ही जन स्वास्थ प्रभावित होता है और इससे हम सभी के परिवार इसकी चपेट में आते हैं।चेयरपर्सन फात्मा जबीं ने सभी शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि कूड़ा/फसलों के अवशेष को आग न लगाएं।कहा कि नगर पालिका परिषद रामपुर शहर की सफाई व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए हमेशा ही क्रियाशील है।
और वह स्यंव साफ सफाई,पथ प्रकाश और जल आपूर्ति व्यवस्था के लिए समय समय पर औचक निरीक्षण करती रहती हैं और कमियां पाये जाने पर निर्देश देकर व्यवस्था सही कराती हैं। इसके साथ ही कहा कि यदि कहीं कूड़ा फसलों के अवशेष है तो उन्हें उठाने हेतु नगर पालिका से संपर्क करें जिस पर आमजन द्वारा की गई शिकायत पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
इसके अतिरिक्त नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों को भी आदेशित किया गया है कि उनके द्वारा कहीं भी कूड़े को जलाया जाता है तो उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी इसके साथ शहर वासियों से एक बार फिर अपील की कि कूड़ा/फसलों के अवशेष को न जलाएं और दूसरों को भी कूड़ा फसलों के अवशेष को जलाने से रोकने का प्रयास करें, वातावरण को प्रदूषित होने से बचाएं ताकि हम सभी का स्वास्थ्य सुरक्षित रह सके और साथ ही अपने और परिवार के स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु नगर पालिका का भी सहयोग करें।
Folllow Us On twtter-Jadd News ^(https://jadidnews.in/goto/https://twitter.com/jadid_news)