नितीश कुमार बिहार
नितीश कुमार (फाइल फोटो )

नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया, अब  नीतीश कुमार ही बिहार के सातवीं बार मुख्यमंत्री बनेंगे I बिहार में एनडीए की रविवार को बैठक हुई

राज्यपाल से बिहार में नई सरकार बनाने का न्योता मिलने के बाद नीतीश ने बताया  कि शपथग्रहण समारोह सोमवार को 4.30 बजे होगा. इससे पहले बिहार में भाजपा और जदयू के बड़े प्रदेश नेताओं के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी एनडीए की इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुए पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर यह बैठक हुई

नीतीश कुमार को निर्विरोध नेता चुनने के बाद एनडीए के नेता राजभवन की ओर रवाना हो गए. जहां उन्होंने नई सरकार के गठन के लिए दावा किया

यह भी पढ़ें-पड़ोस में बच्चे को पहुँचाकर लोट रही युवती के चेहरे पर डाला तेज़ाब जानिए फिर क्या हुआ ? ^(https://jadidnews.in/goto/https://www.jadidnews.in/acid-on-girls-face/)

जदीद न्यूज़ ^(https://jadidnews.in/goto/https://twitter.com/jadid_news)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here