मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में मिशन शक्ति के तहत “घरेलू हिंसा और लड़कियों की सुरक्षा” विषय पर वेबिनार का किया गया आयोजन।
रामपुर(मुजाहिद खान): मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में अंग्रेजी,उर्दू और मनोविज्ञान विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया मिशन शक्ति 2020 अभियान के तहत भारत में लड़कियों और महिलाओं को की सुरक्षा के लिए जागरूकता कार्यक्रम जिसका शीर्षक “घरेलू हिंसा और घर में लड़कियों की सुरक्षा” विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आरंभ कन्वीनर डॉ अब्दुल वहाब सिद्दीकी ने अतिथियों का स्वागत करके किया।कार्यक्रम का अध्यक्षीय संबोधन प्रोफेसर सुल्तान मोहम्मद खान वाइस चांसलर मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय ने किया तथा शीर्षक के महत्व पर विस्तार से चर्चा की।इस अवसर पर सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष डॉ गुलरेज निजामी निजामी और अकबर मसूद ने भी इस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता मिस फराह सरोश,मानसिक स्वास्थ्य अधिवक्ता और पोषण जीवन की संस्थापक,लखनऊ उत्तर प्रदेश से रहीं।उन्होंने “घरेलू हिंसा और घर में लड़कियों की सुरक्षा”शीर्षक पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बताया कि समाज में घरेलू हिंसा की वजह क्या है और कैसे हम समाज में बदलाव ला सकते हैं।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में प्रवक्ता डॉ दाऊद सलीम फारुकी,सार्वजनिक नीति विशेषज्ञ और एक्सिक्यूटिव डायरेक्टर OXEVIN, ऑक्सफोर्ड यू0के0 से रहे।उन्होंने “घरेलू हिंसा और घर में लड़कियों की सुरक्षा” शीर्षक पर चर्चा की और अपने विचार भी प्रस्तुत किये।उन्होंने व्यवहार परिवर्तन के लिए हस्तक्षेप कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तार से बताया।
कन्वीनर डॉ0 अब्दुल वहाब सिद्दीकी,कोऑर्डिनेटर अंग्रेजी डिपार्टमेंट ने कार्यक्रम का संचालन किया।सैयद साइम,सद्दाम हुसैन और मोहम्मद सलमान ने टेक्निकल कार्य में भी अपना योगदान दिया।अंत में कन्वीनर मिस माहिरा अखलाक, कोऑर्डिनेटर उर्दू डिपार्टमेंट ने सभी अतिथिगण का आभार व्यक्त किया।
यह भी पड़ें-रज़ा डिग्री कॉलेज में आयोजित की गई ऑनलाइन महिला सुरक्षा एवं सम्मान पर नारा लेखन प्रतियोगिता ^(https://jadidnews.in/goto/https://www.jadidnews.in/slogan-writing-competition-on-women/)
इस अवसर पर आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ0 राजेश यादव,कन्वीनर डॉ फैसल हसन को कन्वीनर मिस राबिया खान,मिस अंजुम,कुशाग्र श्रीवास्तव,डॉ0 राहीन शमा और मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के शिक्षक गण छात्र और उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे।