हमज़ा मियां के कबूतरों ने 93 घंटे 37 मिनट उड़ान भरकर जीता ख़िताब।
हमज़ा मियां ट्राफी लेते हुए

हमज़ा मियां के कबूतरों ने 93 घंटे 37 मिनट उड़ान भरकर जीता ख़िताब।

रामपुर(मुजाहिद खान) कबूतर उड़ान में मोहल्ला नाला पार मजार अल्लाह हू दादा पर फ्लाइंग इलेवन क्लब की ओर से आयोजित टूर्नामेंट में हमज़ा मियां के कबूतरों ने आसमान में 93 घंटे 37 मिनट उड़ान भरकर पहला इनाम हासिल किया तो वहीं शैज़ी खान के कबूतरों ने 87 घंटे 15 मिनट उड़ान भरी और द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया जबकि अथर खान के कबूतरों को 86 घंटे 15 मिनट उड़ान भरने पर तीसरा इनाम मिला।

इस प्रोग्राम के संयोजक नाजिश खां के कबूतरों ने 66 घंटे 29 मिनट उड़ान भरकर उन्होंने स्पेशल इनाम हासिल किया।इस मौक़े पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गन्ना सोसाइटी के पूर्व चेयरमैन एवं अखिल भारतीय राहुल गांधी ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष बाबर अली खान ने अपने कर कमलों द्वारा विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।इस दौरान बाबर खान ने कहा कि इस तरह के आयोजन जीवन में कुछ कर गुजरने का जज्बा पैदा करते हैं,और यह संदेश देते हैं कि जीत और हार जिंदगी का हिस्सा है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे राहुल गांधी ब्रिगेड के मंडल अध्यक्ष सैयद विक्की मियां ने कहा कि आसमान की ऊंचाइयों में उड़ते कबूतर आकाश की बुलंदियों को छूने का संदेश देते हैं,युवाओं को इन उड़ानों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।कार्यक्रम में मामून शाह खां,आमिर कुरेशी,अदनान खान,आसिफ खान,फहीम खान ठेकेदार,साहिल खान,अजीम अंसारी,शद्दू भाई आदि उपस्थित रहे।

यह भी पड़ें-नीतीश ही होंगे बिहार के अगले सीएम, चुने गए बिधायक दल के नेता ^(https://jadidnews.in/goto/https://www.jadidnews.in/nitish-will-be-the-next-cm-elected/)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here