एसपी ने निरीक्षक पद पर पदोन्नत हुए तीन उप-निरक्षकों को स्टार लगाकर दीं शुभकामनाएं
एसपी ने निरीक्षक पद पर पदोन्नत हुए तीन उप-निरक्षकों को स्टार लगाकर दीं शुभकामनाएं

एसपी ने निरीक्षक पद पर पदोन्नत हुए तीन उप-निरक्षकों को स्टार लगाकर दीं शुभकामनाएं।

रामपुर(मुजाहिद खान): पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा उप निरीक्षक पद से निरीक्षक पद पर पदोन्नत हुए तीन उप निरीक्षकों को स्टार लगाये गये और उन्हें शुभकामनाएं दीं

।पदोन्नत होने वाले उप निरक्षकों में जिला रामपुर में नियुक्त 2009 बैच के उ0नि0 प्रिन्स शर्मा वर्तमान नियुक्ति थानाध्यक्ष मिलकखानम,2010 बैच के उ0नि0 दीपक कुमार कौशिक वर्तमान नियुक्ति एलआईयू तथा 2011 बैच के उ0नि0 कुलदीप सिंह वर्तमान नियुक्ति थाना पटवाई रहे।

JADID NEWS ^(https://jadidnews.in/goto/https://www.jadidnews.in/)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here