मास्टर रौनक़ अली के निधन पर रखा गया शोक सभा का आयोजन
मास्टर रौनक़ अली के निधन पर रखा गया शोक सभा का आयोजन

मास्टर रौनक़ अली के निधन पर रखा गया शोक सभा का आयोजन।

रामपुर(मुजाहिद खान) जमात-ए-इस्लामी हिन्द के पूर्व अध्यक्ष मास्टर रौनक़ अली के निधन पर दोमहला रोड पर मर्कजी दर्सगाह इस्लामी के हॉल में शोक सभा का आयोजन किया गया।शोक सभा का आगाज़ क़ारी फिरासत अली ने कुरान शरीफ की आयात पढ़ कर किया।

इस मौक़े पर जमात-ए-इस्लामी रामपुर के अध्यक्ष सलीम उल बारी ने कहा कि 38 साल से रौनक़ अली लगातार जमात-ए-इस्लामी हिंद के लिए काम कर रहे थे और नौजवानों को जोड़ रहे थे,मरहूम ने यहां बैतुल माल से गरीबों की मदद की और शिक्षा पर ध्यान दिया,यह उन के बड़े कारनामों में लिखा जाएगा।शिया समुदाय के इमाम मौलाना मोहम्मद ज़मां बाक़री ने कहा कि वो हमारे बीच एक रहमत का साया थे जो हमारे बीच से चले गए हैं,कयामत तक आप का फैज़ जारी रहेगा,मगरिब क्षेत्र के सचिव डाक्टर ज़की अहमद ने कहा कि वह नौजवानों को तहरीक से जोड़ना जानते थे।

नाजिम जिला डाक्टर जमील अहमद ने कहा आप की कुरबानियों को भुलाया नहीं जा सकता।दिल्ली से आए पत्रकार कासिम सय्यद ने कहा मेरे पिता रौनक़ अली एक दूर अंदेश, जफाकश,इंसान थे।मोहम्मद मुस्लिम गाजी ने कहा कि नमाज़ की पाबंदी,सेहत की दुरुस्ती और सच बोलने की हिदायत करते थे,सददाम हुसैन फैजी ने कहा कि आप को सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि आप के बताए मार्ग पर चलें,

इस अवसर पर मरहूम के बड़े बेटे ताहिर अंजुम,डाक्टर तारिक अब्दुल्ला,डाक्टर मुहय्युद्दीन गुल्फाम अलीग,डाक्टर जकी अहमद,हामिद रजा खां,मौलाना असलम जावेद कासमी,तमकीन फयाज़ ने शोक व्यक्त किया और संचालन मौलाना अब्दुल सलाम बस्तवी ने किया और अंत में मरहूम के लिए दुआ ए मगफिरत की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here