शाहबाद/रामपुर : क्षेत्र के न्याय पंचायत रुस्तम नगर में जिला अधिकारी के आदेश पर ग्राम रुस्तम नगर में उपजिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने परिषदीय विद्यालय में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं जिसमें 6 शिकायती पत्र आए उप जिलाधिकारी ने समस्याओं का समाधान एक एक कर किया l

इस प्रकार सभी समस्याओं का समाधान मौके पर कर दिया l इस प्रक्रिया से ग्रामवासी बहुत खुश हुए l
इसके साथ साथ गांव का निरीक्षण किया इस गांव में विवादित एवं सरकारी ज़मीन को शौचालय एवं पंचायत घर के लिए चिन्हित किया गया था उस ज़मीन कब्ज़ा मुक्त कराया l
इस मौके पर जिलाधिकारी के साथ-साथ नायब तहसीलदार एवं तहसील स्टाफ मौजूद रहा l
यह भी पढ़ें : रज़ा पीजी कॉलेज में महिलाओं के लिए हुआ विधिक एवं मनोवैज्ञानिक परामर्श हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन। ^(https://jadidnews.in/goto/https://www.jadidnews.in/organizing-awareness-program-for-psychological/)