बाक़ी भुगतान का 30 नवम्बर तक दिया आश्वासन।
रामपुर(मुजाहिद खान): बक़ाया गन्ना भुगतान को लेकर भाकियू टिकैत मोर्चा खोले हुई थी और लगातार जिलाध्यक्ष हसीब अहमद के नेतृत्व में भुगतान की मांग को लेकर प्रदर्शन के साथ दबाव बनाये हुए थी लेकिन वायदा करने के बाद भी समय से गन्ने का भुगतान न करने पर किसान भड़क गए और गुस्साए किसान प्रदर्शन कर जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर धरने पर बैठ गए और किसानों ने जब अनिश्चितकालीन धरने की धमकी दी तो चीनी मिलों ने 17.34करोड़ का भुगतान करा दिया।जिस पर समझौता वार्ता के बाद ही किसानों ने धरना समाप्त करने की घोषणा कर दी।
रामपुर जिले की चीनी मिलों पर किसानों का करोड़ों रुपए बकाया है और अधिकारी भी भुगतान को लेकर गंभीर नहीं है जिससे चीनी मिल और अधिकारियों के रवैए से नाराज भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ता गुरुवार को विकास भवन के निकट स्थित कार्यालय पर एकत्र हुए और इसके बाद जिला अध्यक्ष हसीब अहमद के नेतृत्व में जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए डीसीओ दफ्तर पर पहुंचे और वहाँ किसानों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया।कुछ देर प्रदर्शन के बादकिसान वही धरने पर बैठ गए।
यह भी पढ़े-उप जिलाधिकारी ने बीती रात चेकिंग के दौरान ट्रक को पकड़ कर किया सीज ^(https://jadidnews.in/goto/https://www.jadidnews.in/deputy-district-magistrate-seized-the-truck-during/)
जिला अध्यक्ष हसीब अहमद ने जब बेमियादी धरने की चेतावनी दी तो जिला गन्ना अधिकारी हेमराज सिंह किसानों से वार्ता के लिए राजी हो गए जिसमें किसानो ने सिर्फ बक़ाया गन्ना भुगतान की मांग की। किसानों के आक्रामक रूप को भापकर जिला गन्ना अधिकारी ने त्रिवेणी और राणा मिल के प्रबंधतंत्र से फोन पर बात की।जिस पर कुछ देर बाद दोनों चीनी मिलों ने 17 करोड़ 34 लाख रूपए का भुगतान कर दिया और भरोसा दिलाया कि बाकी भुगतान 30 नवंबर तक करा दिया जाएगा।जिसके बाद डीसीओ के आश्वासन पर किसानों ने धरना समाप्त कर दिया।
इस अवसर पर जिला गन्ना अधिकारी हेमराज सिंह,गन्ना सचिव मतीरा राम ज्येष्ठ,गन्ना विकास निरीक्षक सुरेश कुमार,गन्ना सचिव वेद प्रकाश,राणा शुगर मिल की तरफ से मैनेजमेंट और भारतीय किसान यूनियन की तरफ से जिला अध्यक्ष हसीब अहमद,महासचिव वीरेंद्र सिंह यादव,तहसील अध्यक्ष राहत खान,जिला मीडिया प्रभारी सुभाष चंद शर्मा,रामदास मौर्या,ब्लॉक अध्यक्ष खुशीराम यादव,होरीलाल,विनोद,रामगोपाल,रिजवान,राजाराम,तौहीद अहमद,तंजील अहमद,मोहम्मद तालिब आदि मौजूद रहे।