22 नवम्बर को जिले में सभी मतदेय स्थलों पर अधिकारी,एजेंट और सम्बंधित सुबह 10 से 4 बजे तक रहेंगे मौजूद।
22 नवम्बर को जिले में सभी मतदेय स्थलों पर अधिकारी,एजेंट और सम्बंधित सुबह 10 से 4 बजे तक रहेंगे मौजूद।

निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 17 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक।

 

रामपुर(मुजाहिद खान): भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2021 के आधार पर फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 17 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2020 तक कराया जा रहा है। इस अवधि में विशेष अभियान के अन्तर्गत 22 नवम्बर 2020 को जुले के समस्त मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारियों एवं पदाभिहित अधिकारियों द्वारा बूथ लेविल एजेन्टों के साथ मिलकर सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे तक दावे/आपत्तियां प्राप्त की जायेगी।

विशेष अभियान की तिथि में मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सहायता के लिए ग्राम स्तरीय कर्मचारी आगंनवाड़ी वर्कर,आशा,एनएनएम,किसान सेवक,ग्राम पंचायत अधिकारी,ग्राम विकास अधिकारी तथा लेखपाल आदि भी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ें-12वीं पास के लिए निकली 246 पदों पर बंपर भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन ^(https://jadidnews.in/goto/https://www.jadidnews.in/bumper-recruitment-for-246-posts-for-12th-pass/)

उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम भरत तिवारी ने बताया कि ऐसे अर्ह भारतीय नागरिक जो इस जनपद की किसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सामान्यतः निवास कर रहे हो,जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हो अथवा 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हो और अभी तक विधानसभा निर्वाचक नामावली में अपना नाम पंजीकृत नहीं करा पाए है या मृृत्यु/स्थान परिवर्तन के कारण निर्वाचक नामावली में अन्य व्यक्ति का नाम सम्मिलित करने का आपेक्ष/अपना नाम हटाने/किसी अन्य व्यक्ति का नाम हटाने के लिए या निर्वाचक नामावली में प्रविष्टि विशिष्टियों की शुद्धि के लिए अथवा निर्वाचक नामवली में प्रविष्टि को अन्यत्र रखने के लिए आवेदन (एक निर्वाचन क्षेत्र में निवास स्थान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानान्तरित करने के मामले में) अपने से सम्बन्धित बूथ पर नियुक्त पदाभिहित अधिकारी/बीएलओ अथवा तहसील कार्यालय में निर्धारित तिथि तक समुचित रूप से यथोचित फार्म भरकर किसी भी कार्य दिवस में अथवा विशेष अभियान की तिथियों में जमा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here