अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस के अवसर पर छात्राओं ने संभाली थानों की कमान।
रामपुर(मुजाहिद खान): अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस के अवसर पर ‘‘मिशन शक्ति’’ अभियान के तहत विभिन्न स्कूलों से चयनित छात्राओं को चार घण्टे के लिये जिले के थानों पर थाना प्रभारी बनाया गया। इस अवसर पर उनको थानों पर किये जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारियों व पुलिस द्वारा किये जाने वाले कार्यों को समझा गया। चयनित छात्राओं द्वारा थानों पर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त थाना क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों एवं कोविड-19 के दृष्टिगत बिना मास्क वालों की चैकिंग की गयी तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने व बिना मास्क के घूम रहे लोगों से जुर्माना वसूल किया गया।
यह भी पढ़ें-12वीं पास के लिए निकली 246 पदों पर बंपर भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन ^(https://jadidnews.in/goto/https://www.jadidnews.in/bumper-recruitment-for-246-posts-for-12th-pass/)
इसी में एसपी शगुन गौतम द्वारा थाना सिविल लाइन पर पहुंचकर 04 घण्टे के लिए थाना प्रभारी बनायी गयी ग्रीनवुड स्कूल की कक्षा 12 की छात्रा इकरा बी पुत्री श्री आसिम खान को थाने पर किये जाने वाले दैनिक कार्यों की जानकारी दी और मालगोदाम तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों एवं कोविड-19 के दृष्टिगत बिना मास्क वालों की चैकिंग की गयी और उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूल किया गया।इस दौरान सीओ सिटी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-बरेली-मुरादाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के तहत 01 दिसम्बर को सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे के बीच होगा मतदान ^(https://jadidnews.in/goto/https://www.jadidnews.in/polling-under-bareilly-moradabad-division-teacher-constituency/)
थाना कोतवाली पर खुर्शीद काॅलेज की कक्षा 10 की छात्रा इजा को थाना प्रभारी बनाया गया। थाना गंज पर रजा पीजी काॅलेज की बीकाॅम द्वितीय वर्ष की छात्रा मीना कुमारी को प्रभारी थाना गंज बनाया गया। महिला थाने पर राजकीय इण्टर काॅलेज पहाड़ी गेट की कक्षा 12 की छात्रा सिरीन को प्रभारी बनाया गया।
थाना स्वार पर कृष्णा काॅलेज बिजनौर की बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा शिवांगी गुप्ता को थाना प्रभारी बनाया गया। थाना टाण्डा पर विद्या निकेतन इण्टर काॅलेज मानपुर, मुरादाबाद की कक्षा 11 की छात्रा पारूल को थाना प्रभारी बनाया गया। थाना अजीमनगर पर वेद प्रकाश इण्टर काॅलेज मुरसेना की कक्षा 12 की छात्रा किरन को थाना प्रभारी बनाया गया। थाना मिलकखानम पर चौधरी जमनादास इण्टर काॅलेज माटखेड़ा की कक्षा 12 की छात्रा बुशरा बी थाना प्रभारी बनाया गया।
थाना बिलासपुर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुआखेडा की बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा कु0 प्रगति शर्मा को प्रभारी बनाया गया। थाना खजुरिया पर गुरूनानक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोधी की कक्षा 10 की छात्रा कु0 शुभनीत कौर को प्रभारी बनाया गया। थाना केमरी पर श्यामा देवी इण्टर काॅलेज रासडण्डिया की कक्षा 12 की छात्रा कु0 खुशबू को प्रभारी बनाया गया।
थाना भोट पर डाॅ0 प्रताप सिंह मलिक काॅलेज आॅफ नर्सिंग एण्ड हाॅस्पिटल मनकरा की जीएनएम तृतीय वर्ष की छात्रा कु0 शीतल गौतम पुत्री को प्रभारी बनाया गया। थाना मिलक पर श्री गुरू अमरदास बालिका शिक्षण निकेतन की कक्षा 12 की छात्रा कल्पना गंगवार को प्रभारी बनाया गया।
थाना शहजादनगर पर दयावती मोदी एकेडमी की कक्षा 11 की छात्रा गरिमा भाटिया को प्रभारी बनाया गया। थाना पटवाई पर राजकीय कन्या इण्टर काॅलेज पटवाई की कक्षा 12 की छात्रा अक्शा बी को प्रभारी बनाया गया। थाना शाहबाद पर राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज की कक्षा 11 की छात्रा इलमा को प्रभारी बनाया गया।