
बिना मास्क एवं सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने और गाड़ी से डंडे बरामद होने पर मुक़दमा दर्ज।
एसपी की मौजूदगी में ख़ुद को नेता बता दिखा रहे थे रौब।
रामपुर(मुजाहिद खान): अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस के अवसर पर ‘‘मिशन शक्ति’’ अभियान के अन्तर्गत 4 घण्टे के लिए थाना प्रभारी सिविल लाइन बनी छात्रा एवं पुलिस द्वारा थाना सिविल लाईन क्षेत्र में स्थित मालगोदाम तिराहे पर पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम और सीओ सिटी की मौजूदगी में संदिग्ध व्यक्तियों/संदिग्ध वाहनों तथा बिना मास्क वालो की सघन चैकिंग कि गई ।
यह भी पढ़े –12वीं पास के लिए निकली 246 पदों पर बंपर भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन ^(https://jadidnews.in/goto/https://www.jadidnews.in/bumper-recruitment-for-246-posts-for-12th-pass/)
इसी दौरान बरेली की ओर से आ रही कार नम्बर-यूपी 25एएस-8310 को रोककर चैक किया गया जिसमें 02 व्यक्ति जिसमें अमित कुमार पुत्र लालाराम निवासी ग्राम राजूपुरा थाना भमोरा जनपद बरेली। शिवचरन कश्यप पुत्र बाबूराम निवासी लाल फाटक रोड ग्राम कादरपुर थाना कैन्ट जनपद बरेली बिना मास्क लगाये हुए थे।
पुलिस द्वारा मास्क न लगाने का कारण पूछा तो दोनों व्यक्ति उत्तेजित होकर,हमलावर हो गये और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने लगे जिस पर पुलिस से तीखी बहस भी हुई और नेतागिरी का रौब भी दिखाया।
यह भी पढ़ें-बरेली-मुरादाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के तहत 01 दिसम्बर को सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे के बीच होगा मतदान ^(https://jadidnews.in/goto/https://www.jadidnews.in/polling-under-bareilly-moradabad-division-teacher-constituency/)
जबकि पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन बताया गया।इसके साथ ही गाड़ी की तलाशी के दौरान 5 डंडे भी बरामद हुए।पुलिस द्वारा दोनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया।इस सम्बंध में थाना सिविल लाइन पर दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0-394/20 धारा 188,269,353 भादवि व 3 महामारी अधिनियम व 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम के अन्तर्गत आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस पर एसपी शगुन गौतम ने कहा कि वर्ल्ड चिल्ड्रन डे के मौके पर पूरे यूपी के जिलों में थानों पर बच्चियां प्रभारी बनाई गई है।इसका मुख्य उद्देश्य है कि बच्चियों को एक्सपोज़ करना थाने में क्या क्या दिक्कतें आती हैं क्या-क्या सुविधाएं हैं और किस तरीके और कैसे पुलिस कार्रवाई करती है और पुलिस को किस तरह की परेशानी आती है और सड़कों पर वाहन चेकिंग में क्या-क्या फेस करना है उसके बारे में उनको बताया जा रहा है।
वहीं एक पार्टी का नेता बताकर चेकिंग के दौरान अभद्र व्यवहार करने पर एसपी ने कहा कि उन लोगों को थाने में भेज दिया गया है जांच कर मुकदमा लिखा गया है।उन्होंने बताया कि वह नेता है जांच की जा रही है जबकि उनके गाड़ी में कई डंडे भी बरामद हुए उसके बारे में भी जांच की जा रही है और जो लीगल कार्रवाई बनती है वह की गई है।