12वीं पास के लिए निकली 246 पदों पर बंपर भर्ती
12वीं पास के लिए निकली 246 पदों पर बंपर भर्ती

कम्पनियां 246 पदों के लिए लेंगी  ऑनलाइन साक्षात्कार।

ऑनलाइन रोजगार मेले का 24 नवम्बर को किया जायेगा आयोजन।

 

रामपुर(मुजाहिद खान): जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा रोजगार मेलों का आयोजन आनलाइन कराया जा रहा है। जिला रोजगार सहायता अधिकारी सुमति मिश्र ने बताया कि जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक बार फिर से आनलाइन रोजगार मेले का आयोजन 24 नवम्बर को किया जायेगा रोजगार मेले में 12वीं पास एवं स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते है। जिसमें भाग लेने वाली कम्पनियां की रिक्ति पर 23 नवम्बर तक आनलाइन माध्यम से आवेदन किए जा सकते है। कम्पनियां 246 पदों के लिए साक्षात्कार लेेंगी।

कम्पनियां टैलीफोनिक माध्यम से साक्षात्कार लेंगी। गत माह रोजगार मेले में 630 पदों के सापेक्ष मात्र 921 अभ्यर्थियों द्वारा ही मेले में साक्षात्कार हेतु आवेदन किया गया जिसके सापेक्ष कुल 81 अभ्यर्थियों का ही अंतिम रूप से चयन हो सका था।

उन्होंने बताया कि मेले में प्रतिभाग करने के लिए बेरोजगार अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल पर अपना पंजीयन अपनी सम्पूर्ण योग्यता के अनुसार कराएं जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में ही अपना पंजीयन सेवायोजन पोर्टल पर करा लिया है वह अपनी लागिन आईडी,पासवर्ड से अपना यूजर एकाउन्ट खोलें और डैशबोर्ड आप्शन में जाकर समस्त नौकरियां कैटेगिरी में जा कर जिले का चयन रोगजार मेला रिक्ति प्रदर्शित करें बटन दबायें तब रामपुर रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाली कम्पनियां प्रदर्शित होंगी तथा उन कम्पनियों में से अपनी योग्यता के अनुसार बेरोजगार कोई 02 कम्पनियों पर आवेदन कर इस रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकेंगे।

बताया कि यह रोजगार मेला पूर्णतः निःशुल्क है यदि कोई भी कम्पनी अभ्यर्थी से काॅल या एसएमएस के माध्यम से कोई फीस या धनराशि की मांग करती है तो किसी भी तरह का भुगतान न करें।अधिक जानकारी के लिए सेवायोजन कार्यालय के कन्ट्रोल रूम नम्बर 0595-2325573 या 8005383891 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here