उप जिला अधिकारी ने बताया कि कोई भी गन्ना यहां पर किसानों के अलावा कोई भी बिचौलिया या अन्य द्वारा नहीं लाया जाएगा अगर कोई दोबारा बाहरी बिचौलिया गन्ने को लाता है यदि वे पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई इसी प्रकार की जाएगी l
शाहाबाद/रामपुर राणा शुगर मिल करीमगंज पर किसानों के बीच बाहरी गन्ना व्यापारियों एवं बिचौलियों का गन्ना पाया गया l इस पर किसी व्यक्ति ने उप जिलाधिकारी को सूचित किया सूचना पाते ही उप जिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता तुरंत मौके पर पहुंच गए और बाहरी गन्ने की जांच पड़ताल शुरू कर दी l
यह भी पढ़ें-12वीं पास के लिए निकली 246 पदों पर बंपर भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन ^(https://jadidnews.in/goto/https://www.jadidnews.in/bumper-recruitment-for-246-posts-for-12th-pass/)
जांच पड़ताल में लगभग 3 ट्रॉली बाहर का गन्ना बिचौलियों द्वारा लाया गया वह पकड़ा गया और ट्रालियों को अलग खड़ा करा दिया गया l
व्यापारियों के खिलाफ शाहबाद कोतवाली में उप जिलाधिकारी द्वारा मुकदमा पंजीकृत करा दिया और उनका भुगतान भी जमा करा लिया गयाl
यह भी पढ़े-बरेली-मुरादाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के तहत 01 दिसम्बर को सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे के बीच होगा मतदान ^(https://jadidnews.in/goto/https://www.jadidnews.in/polling-under-bareilly-moradabad-division-teacher-constituency/)
उप जिला अधिकारी ने बताया कि कोई भी गन्ना यहां पर किसानों के अलावा कोई भी बिचौलिया या अन्य द्वारा नहीं लाया जाएगा अगर कोई दोबारा बाहरी बिचौलिया गन्ने को लाता है यदि वे पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई इसी प्रकार की जाएगी l
सूचना पाते ही प्रभारी निरीक्षक शिव चरण सिंह मौके पर पुलिस बल के साथ