बन्द नलकूपों और सूखी पड़ी नहरों को लेकर भाकियू ने प्रदर्शन कर डीडीओ को सौंपा ज्ञापन
बन्द नलकूपों और सूखी पड़ी नहरों को लेकर भाकियू ने प्रदर्शन कर डीडीओ को सौंपा ज्ञापन

जिसमें किसानों का कहना था कि दो साल से पटवाई माइनर और लोअर कोसी में पानी नहीं छोड़ा गया है। अधिकतर सरकारी नलकूपों की गूले क्षतिग्रस्त है फिर भी बिजली के बिल बढ़ाकर जारी किए जा रहे हैं और अधिकारी किसी भी समस्या को लेकर गंभीर नहीं हैं जिससे किसान फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे है।

रामपुर(मुजाहिद खान): भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने सूखी पड़ी नहरों और बन्द पड़े नलकूपों को लेकर प्रदर्शन किया। जिसमें किसानों का कहना है कि लोअर कोसी और पटवाई रजवाहा दो साल से सूखी पड़ी है और अधिकतर नलकूप बंद है। इसके साथ ही अधिकारी भी किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रहे हैं।इससे नाराज किसानों ने विकास भवन में प्रदर्शन कर डीडीओ को ज्ञापन सौंपा।

विकास भवन गेट स्थित भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यालय पर आयोजित मासिक पंचायत में किसानों ने सिंचाई और बिजली समस्या का मुद्दा उठाया। जिसमें किसानों का कहना था कि दो साल से पटवाई माइनर और लोअर कोसी में पानी नहीं छोड़ा गया है। अधिकतर सरकारी नलकूपों की गूले क्षतिग्रस्त है फिर भी बिजली के बिल बढ़ाकर जारी किए जा रहे हैं और अधिकारी किसी भी समस्या को लेकर गंभीर नहीं हैं जिससे किसान फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे है।

किसानों की समस्याएं जानने के बाद सीडीओ को ज्ञापन देने का ऐलान किया गया। जिला अध्यक्ष हसीब अहमद ने निशाना साधते हुए कहा कि किसी भी अधिकारी को किसानों की चिंता नहीं है और किसानों की हर समस्या को नजरअंदाज किया जा रहा है। इसके साथ ही चेतावनी दी कि अब किसानों का शोषण किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इसके बाद कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में विकास भवन पहुंचे और प्रदर्शन कर सीडीओ को ज्ञापन देना चाहते थे पर वह मौजूद नहीं थी। बाद में किसानों ने डीडीओ को ज्ञापन सौंपा। सौंपे ज्ञापन में सिंचाई,बिजली और बंद नलकूपों समेत तमाम समस्याओं का हवाला देते हुए शीघ्र निराकरण कराने की मांग की और समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
इस मौके पर लखविंदर सिंह गिल,सुंदर सिंह,चंदा नेता,साबिर,वीरेंद्र गंगवार,रामगोपाल,रामदास मौर्या,अमीर अहमद,गुप्ता,अनीस अहमद,डॉ असगर अली,होरीलाल,दिनेश यादव,हरपाल प्रधान,राजाराम आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here