निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण के कार्य में गैरहाजिर रहने वालों पर एडीएम ने कार्यवाही के दिए निर्देश।
निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण के कार्य में गैरहाजिर रहने वालों पर एडीएम ने कार्यवाही के निर्देश देते हुए।

निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण के कार्य में गैरहाजिर रहने वालों पर एडीएम ने कार्यवाही के दिए निर्देश।

रामपुर(मुजाहिद खान): विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत निर्धारित विशेष दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम भरत तिवारी ने शहर के विभिन्न मतदेय स्थलों का भ्रमण करके बीएलओ एवं पदाभिहित अधिकारी की उपस्थिति एवं पुनरीक्षण से जुड़ी कार्यवाहियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी जिला पंचायत कार्यालय स्थित मतदेय स्थल पर पहुंचे जहां पदाभिहित अधिकारी गैरहाजिर मिले,जिस पर अपर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तहसीलदार सदर को जाँच के उपरांत नामित पदाभिहित अधिकारी को निलंबित करने संबंधी कार्यवाही के लिए आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिए।

उपनिदेशक कृषि कार्यालय स्थित मतदेय स्थल पर भी पदाभिहित अधिकारी गैरहाजिर मिले जिनके संबंध में भी उन्होंने तहसीलदार सदर को जांच के उपरांत पदाभिहित अधिकारी को निलंबित किए जाने के संबंध में आख्या प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया। उप निदेशक कृषि कार्यालय में तीन मतदेय स्थलों पर बीएलओ उपस्थित मिले परंतु उनके बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं कराई गई जिस पर उन्होंने उप निदेशक कृषि का स्पष्टीकरण तलब किया है।

जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में स्थित मतदेय स्थल से सम्बंधित पदाभिहित अधिकारी के गैरहाजिर होने पर भी उन्होंने पदाभिहित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदेय स्थलों पर अनुपस्थित पाए गए पदाभिहित अधिकारी,बीएलओ अथवा सुपरवाइजर के विरुद्ध निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही सुनिश्चित कराएं।

अर्हता तिथि 01 जनवरी 2021 के आधार पर फोटो युक्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण का कार्य जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर किया जा रहा है आयोग के निर्देशानुसार पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान विशेष तिथियों के अंतर्गत 22 नवंबर के साथ साथ 28 नवंबर, 05 दिसंबर एवं 13 दिसंबर 2020 निर्धारित हैं। विशेष अभियान की तिथियों में प्रत्येक मतदेय स्थल पर पदाभिहित अधिकारी,बीएलओ आदि को उपस्थित रहकर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने के निर्देश हैं। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सदर प्रमोद कुमार मौजूद रहे।

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत एसडीएम बिलासपुर ने किया निरीक्षण।

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष दिवस के दौरान तहसील बिलासपुर क्षेत्र में स्थित मतदेय स्थलों का उपजिलाधिकारी बिलासपुर डॉ0 राजेश कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान पदाभिहित अधिकारी और बीएलओ के रूप में तैनात दो सहायक अध्यापक,दो गन्ना पर्यवेक्षक, सींचपाल तथा नगर पालिका परिषद के एक कार्मिक गैरहाजिर मिले।उपजिलाधिकारी बिलासपुर ने वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक,उपखंड अधिकारी नहर,खंड शिक्षा अधिकारी बिलासपुर और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बिलासपुर को निर्देशित किया है कि वे गैरहाजिर पाए गए पदाभिहित अधिकारी और बीएलओ के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिनियम के अंतर्गत सुसंगत कार्यवाही सुनिश्चित कराते हुए तीन दिवस के भीतर अवगत कराएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here