उप जिलाधिकारी ने आगामी बोर्ड परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

शाहबाद/रामपुर ^(https://jadidnews.in/goto/https://www.jadidnews.in) उप जिला अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने आगामी माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड की परीक्षा के केंद्रों का निरीक्षण बारीकी से किया जिसमें फर्नीचर की व्यवस्था, कैमरा की व्यवस्था, प्रकाश एवं हवा की व्यवस्था का इंतजाम का निरीक्षण किया l जिसमें कहा कि किसी भी प्रकार की विद्यार्थियों के लिए अव्यवस्था एवं असुविधा नहीं होनी चाहिए l इसके लिए केंद्रीय वस्त्र व्यवस्थापक जिम्मेदार होगा l

निरीक्षण के दौरान शाहाबाद के राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, जनहित कमला ईडन गार्डन इंटर कॉलेज, शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज व देहात में ग्राम घारमपुर मधुकर करेती शाहपुर देव बरखेड़ा अन्य केंद्रों का निरीक्षण किया उप जिलाधिकारी ने वार्ता के दौरान बताया कि शाहपुर के ग्राम शाहपुर देवा बरखेड़ा के परीक्षा केंद्र मानक मे पूरे नहीं है पाए गए l

facebook ^(https://jadidnews.in/goto/http://www.facebook.com/jadidnewshindi)

निरीक्षण के दौरान शाहाबाद के राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, जनहित कमला ईडन गार्डन इंटर कॉलेज, शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज व देहात में ग्राम घारमपुर मधुकर करेती शाहपुर देव बरखेड़ा अन्य केंद्रों का निरीक्षण किया उप जिलाधिकारी ने वार्ता के दौरान बताया कि शाहपुर के ग्राम शाहपुर देवा बरखेड़ा के परीक्षा केंद्र मानक मे पूरे नहीं है पाए गए l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here