मोहम्मद अली जोहर यूनिवर्सिटी
मोहम्मद अली जोहर यूनिवर्सिटी

जौहर विश्वविद्यालय में मिशन शक्ति के तहत “इकनोमिक स्टेट ऑफ वूमेन इन इंडिया”विषय पर कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

रामपुर(मुजाहिद खान): मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स की ओर से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान 2020 के तहत भारत में लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए जागरूकता कार्यक्रम जिसका शीर्षक “इकोनामिक स्टेट ऑफ वूमेन इन इंडिया”का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का आरंभ काशिफा खान ने अतिथि गढ़ का स्वागत करके किया। कार्यक्रम का अध्यक्षीय संबोधन प्रोफेसर सुल्तान मोहम्मद खान वाइस चांसलर मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय ने किया तथा शीर्षक के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और चर्चा की। इस अवसर पर सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष डॉ0 गुलरेज निजामी और अकबर मसूद ने भी इस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सीए सागर अग्रवाल व मिसेस शुभी अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। जबकि इरम अख्तर स्टूडेंट बीकॉम ऑनर्स फिफ्थ सेमेस्टर कॉमर्स डिपार्टमेंट ने कार्यक्रम का संचालन किया और अंत में सभी अतिथि गण का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर डिपार्टमेंट कॉमर्स डॉक्टर पुलकित अग्रवाल,मिस्टर जमीर अहमद रिजवी,डॉक्टर मोहम्मद सलमान,कमलेश कुमार तथा जौहर विश्वविद्यालय के शिक्षक गढ़ छात्र एवं उनके माता-पिता भी उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here