मातृत्व शक्ति सम्मेलन कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
रामपुर:(मुजाहिद खान) गजल भारद्वाज सीडीओ द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत शासन द्वारा निर्धारित दूसरे चरण के अंतर्गत 20 नवंबर से 27 नवंबर 2020 तक शिक्षा विभाग द्वारा महिलाओं को उनके अधिकार,सामाजिक सुरक्षा,स्वावलंबन और सम्मान सहित विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक रूप से जागरूक बनाए जाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों के तहत जिला सहकारी बैंक सभागार में मातृत्व शक्ति सम्मेलन कार्यक्रम काआयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाली महिलाएं और छात्राओं ने नारी सुरक्षा,स्वावलंबन,सम्मान और विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति के लिए अवसर सहित महिलाओं के स्वास्थ्य जरूरतों पर परस्पर खुलकर अपने विचार रखें।
जनपद में उद्यम,शिक्षा और रोजगार के क्षेत्रों में अवसरों का सृजन करने तथा लोगों को उससे जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मिसाल कायम करने वाली महिलाओं को मिशन शक्ति के अंतर्गत शक्ति चैंपियन के रूप में चिन्हित किया गया था जिन्हें कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैच लगाकर नारी सुरक्षा,सम्मान और स्वालंबन के साथ-साथ महिला एवं बच्चों को हिंसा से बचाने के लिए शक्ति चैंपियन के रूप में पहचान पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज ने कहा कि मिशन शक्ति महिलाओं की सुरक्षा,सम्मान और स्वावलंबन कि दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण अभियान है।महिलाओं को अपनी स्वास्थ्य जरूरतों पर खुलकर बात करने की जरूरत है। प्रशासनिक स्तर से भी महिलाओं को उनकी जरूरत के हिसाब से सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं।
शासन और प्रशासन के प्रयासों के साथ-साथ महिलाओं को भी अपनी जरूरत और अधिकारों के लिए खुलकर बात करनी होगी।
जिला प्रोबेशन अधिकारी राजेश कुमार ने मिशन शक्ति के अंतर्गत आयोजित की गई अब तक की सभी गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा वासंतिक नवरात्रि तक विभिन्न चरणों में आयोजित होने वाले जागरूकता कार्यक्रमों की रूपरेखा के बारे में भी बताया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक ने भी मिशन शक्ति के उद्देश्य एवं शिक्षा के माध्यम से बेटियों को आत्मनिर्भर बनने के अवसर सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
एंटी रोमियो स्क्वायड टीम प्रभारी द्वारा महिलाओं के प्रति अपराधों से बचाव के बारे में कानूनी प्रावधानों की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई साथ ही मार्शल आर्ट की चैंपियन महजबी और मुस्कान द्वारा महिलाओं को आत्मरक्षा के विभिन्न तरीकों के बारे में बताया गया।