भीषण ठंड और शीतलहर से हो रही समस्याओं के मद्देनजर चेयरपर्सन फात्मा जबीं ने ली मीटिंग।
शहर की सफाई व्यवस्था,रैन बसेरों और अलाव के लिए दिए ज़रूरी निर्देश।
रामपुर(मुजाहिद खान): भीषण ठंड और शीतलहर के चलते शहर में सफाई व्यवस्था और भीषण ठंड व शीतलहर से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के मद्देनजर निराश्रित एंव कमज़ोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियोँ के लिए रैन बसेरों और अलाव की व्यवस्था हेतू नगरपालिका अध्यक्षा फात्मा जबीं द्वारा पालिका कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ मीटिंग ली गई।
मीटिंग में चेयरपर्सन फात्मा जबीं ने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पर प्रभावी नियंत्रण रखते हुए नगर की सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखे एंव शीत लहर से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के द्रष्टिगत निराश्रित एंव कमज़ोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों के लिए नगर पालिका द्वारा बनवाये गये रैन बसेरों एवं पालिका द्वारा नगर में विभिन्न स्थानों पर जलवाये जा रहे अलाव की व्यवस्था का भी प्रतिदिन निरीक्षण करना सुनिश्चित करें।इन कार्यो में किसी भी तरह से कोई ढिलाई न बरती जाए।इसके साथ ही चेयरपर्सन फात्मा जबीं ने मुख्य सफाई निरीक्षकों एंव क्षेत्रीय सफाई निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र में सफाई एंव अलाव की व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के निर्देश दिए।मीटिंग में नगरपालिका के सम्बंधित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।