एसपी ने शहर क्षेत्र में की पैदल गश्त।
रामपुर(मुजाहिद खान): पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा शहर क्षेत्र में भ्रमण कर भारी पुलिस बल के साथ थाना सिविल लाइन क्षेत्र के ज्वालानगर तिराहा,आगापुर रोड,शाहबाद रोड आदि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन चैकिंग की गई।
यह भी पढ़ें-23 नवंबर से स्कूल और कॉलेज खुलने के शासनादेश के बाद कॉलेजों में तैयारियां शुरू ^(https://jadidnews.in/goto/https://www.jadidnews.in/mandates-to-open-schools-and-colleges/)
बिना हेलमेट,बिना सीट बेल्ट आदि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत बिना मास्क पहने आने-जाने वाले लोगों से जुर्माना वसूल किया गया तथा बिना मास्क पहने लोगों को मास्क देकर मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी के प्रति जागरूक भी किया गया।