शाहबाद रामपुर बीती रात उप जिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता नें चेकिंग के लिए रोड पर निकल गए l
इस दौरान एक ट्रक बिना रॉयल्टी के एवं ओवरलोड मे चेकिंग के दौरान पकड़ा गया l जिसका चालान काट कर सीज कर दिया और मंडी परिसर में खड़ा कर दिया इसकी रिपोर्ट जिला मुख्यालय को भेज दी l
और हिदायत दी की जब तक ओवरलोडिंग एवं रॉयल्टी बिना वाहन चलते रहेंगे जब तक या अभियान जारी रहेगा l