अवैध एवं मिलावटी शराब की वजह से होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए की जा रही छापेमारी।
रामपुर(मुजाहिद खान): अवैध एवं मिलावटी शराब के कारण घटित होने वाली घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम एवं दोषियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित कराने के लिए जिले में प्रशासनिक अधिकारी,पुलिस एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही हैै।
जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम के साथ-साथ अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदम्बा प्रसाद गुप्ता,अपर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह,जिला आबकारी अधिकारी अवधेश राम और सहायक आबकारी आयुक्त रेडिको खेतान आसवनी धर्मेन्द्र नारायण द्वारा शहर में कचहरी रोड स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान और बियर शाॅप,देसी शराब की गुरूनानक रोड,पनवड़िया,गंगापुर तथा बिलासपुर गेट स्थित दुकानों पर गहन परीक्षण कराया गया।
जांच के दौरान मानक के अनुसार शराब का स्टाक सही पाया गया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी अनुज्ञापियों को निर्देशित किया गया है कि किसी भी स्थिति में दुकान से मिलावटी या अवैध शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए यदि निर्देशों का उल्लघंन किया गया तो उसके विरूद्ध लाईसेंस निरस्त करने के साथ-साथ एफआईआर दर्ज कराते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की जायेगी।
जिला आबकारी अधिकारी अवधेश राम ने बताया कि पूरे जिले में गहन छापेमारी के लिए टीमें बनायी गई है जो दुकानों पर उपलब्ध स्टाक का स्कैन करके परीक्षण कर रही है तथा शराब की तीव्रता एवं वैधता की जांच के साथ-साथ देसी शराब की दुकानों से नमूने भी लिए जा रहे है। नमूनों को परीक्षण के लिए मेरठ स्थित क्षेत्रीय प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है। कुछ दुकानों पर लगे बोर्ड पर वित्तीय वर्ष सही लिखा नहीं पाया गया एवं रेट लिस्ट नहीं पायी गई जिसके सम्बन्ध में अनुज्ञापी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
सभी तहसीलों में सम्बन्धित एसडीएम, सीओ तथा क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक की संयुक्त टीम द्वारा भी शराब की दुकानों में छापेमारी की गई।जिसमें बताया कि जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम ने पूरे दिन के दौरान 80 से अधिक दुकानों की जांच की तथा देसी शराब की 40 दुकानों से नमूने लिए। उन्होंने बताया कि अवैध एवं मानक के विपरीत शराब की बिक्री पर प्रभावी रोकथाम एवं इसमें संलिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के लिए यह छापेमारी और नमूनों के संग्रह करने की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।