नामित नोडल अधिकारी ने जिले के धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर लिया व्यवस्था का जायजा।
रामपुर(मुजाहिद खान) विशेष सचिव खाद्य रसद तथा मंडल में धान क्रय की मॉनिटरिंग के लिए शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने जिले के धान क्रय केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण करके धान क्रय व्यवस्था का जायजा लिया।
अपने निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने मिलक मंडी स्थित खाद्य विभाग,पीसीएफ़,एफपीओ,पीसीयू,यूपीएसएस,मंडी समिति के केन्द्र,आगापुर स्थित खाद्य विभाग का केंद्र,केमरी के एनसीसीएफ,खाद्य विभाग तथा बिलासपुर मंडी परिसर स्थित धान क्रय केंद्रों का भ्रमण किया।भ्रमण के दौरान उन्होंने शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं का सत्यापन किया।

शासन द्वारा एमएसपी के अंतर्गत निर्धारित की गई धान की फसलों को स्थानीय स्तर पर प्रशासन द्वारा एमएसपी से कम बाजारों में व्यापारियों द्वारा खरीद पर रोक लगाए जाने की पहल की प्रशंसा की।इसके अलावा नमी वाले धान को सुखाने के लिए केंद्रों पर अथवा उसके आसपास किसानों की सुविधा के दृष्टिकोण से जगह की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की पहल की भी तारीफ की।
यह भी पड़ें –मदरसा जामिया रहमानिया में नये क्लास के कमरों की मुफ्ती सलमान ने रखी संगे बुनियाद ^(https://jadidnews.in/goto/https://www.jadidnews.in/madrasa-jamia-rahmaniya-in-new-class/)
साथ ही किसानों से बातचीत की तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी से किसानों को धान बिक्री के उपरांत किए जाने वाले भुगतान के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा कहा कि तीन दिवस के भीतर किसानों को उनकी फसल बिक्री का भुगतान हो जाना चाहिए।जिस पर अपर जिलाधिकारी ने बताया कि तकनीकी कारणों से कुछ समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं जिस पर नोडल अधिकारी ने कहा कि भुगतान के दौरान आने वाली तकनीकी समस्याओ का निराकरण शासन स्तर से कराया जाएगा।

बिलासपुर मंडी में निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि मंडी में स्थित डस्टर की कार्य क्षमता में बढ़ोत्तरी की जाए ताकि इससे प्रतिदिन अधिक से अधिक धान की सफाई संभव हो सके।जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी अनुपम निगम ने नोडल अधिकारी को जनपद में धान खरीद की प्रगति एवं वर्तमान स्थिति सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी भी दी।