टाण्डा में मदरसा जामिया रहमानिया में नये क्लास के कमरों की मुफ्ती सलमान ने रखी संगे बुनियाद।
रामपुर(मुजाहिद खान) तहसील टाण्डा में बीती रात मदरसा जामिया इस्लामिया अरबिया रहमानिया की पश्चिम में नये क्लास रूम बनाने के लिए उसकी संगे बुनियाद मेहमान ए खुसूसी उस्ताद हदीस व मुफ्ती मौलाना सय्यद सलमान मंसूरपुरी शेखुल्हदीस मदरसा शाही मुरादाबाद ने मग़रिब की नमाज़ के बाद अपने दस्ते मुबारक से रखी।
मदरसा जामिया इस्लामिया अरबिया रहमानिया 1909(1327 हिजरी) में बानी मदरसा सूफी अब्दुर्रहीम जो मुजाहिद ए आज़ादी के अलावा साबिक़ चैयरमैन वफाउर्रहमान के ससुर थे उनका कायम शुदा मदरसा है। यह दारूलउलूम देवबंद के बाद मदरसा शाही व उसके बाद 3 नंबर का मदरसा है। इस मदरसे की पहचान भी पूरे हिन्दुस्तान मे आला मकाम रखती है। इसकी संगे बुनियाद 1909 में मेरे नाना सूफी अब्दुर्रहीम मरहूम ने रखी थी।
इस मौके पर जमीअत उलमा हिन्द रामपुर के ज़िला अध्यक्ष महमूद जफर रहमानी,मौलाना जलीस अहमद,मोहतमिम मदरसा रहमानिया,मौलाना इरफान ,मोहतमिम मदरसा रोज़तुल उलूम टांडा,कारी माजिद ,मौलाना रहमत,मौलाना सईद साहब,मौलाना ज़हीर,मौलाना लियाकत साहब,हाफ़िज़ तुफैल साहब,मौलाना फाहिम,हाजी गोहर अली,कारी शौकत,मौलाना अनीस,जुनैद रहमानी एडवोकेट,मौलाना सलाम,इश्तियाक,नावेद रहमानी,डॉक्टर असद रहमानी,डॉक्टर अममाद रहमानी,अख्तर अली,मुन्ना और नगर के ज़िम्मेदार हजरात के साथ अहम लोग भी मौजूद रहे। आखिर में मुफ्ती मौलाना सलमान शेखुल्हादीस ने दुआ कराई।