शराब चैकिंग अभियान के दौरान 32 होटल/ढाबा संचालकों को दिये गये नोटिस।
20 अभियुक्तों को 620 लीटर कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार।
रामपुर(मुजाहिद खान): अवैध और ज़हरीली शराब से हो रही जानलेवा घटनाओं को लेकर शासन ने शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए अभियान शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें-12वीं पास के लिए निकली 246 पदों पर बंपर भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन ^(https://jadidnews.in/goto/https://www.jadidnews.in/bumper-recruitment-for-246-posts-for-12th-pass/)
वहीं रामपुर जिले में भी शासन की मंशा के अनुसार पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम के निर्देशन में पूरे जिले में 21 व 22 नवम्बर को समस्त थाना प्रभारियों द्वारा आबकारी टीम को साथ लेकर शराब की दुकानों को चैक किया गया।इसके अलावा पुलिस द्वारा शराब अभियान के दौरान 32 होटल/ढाबों के संचालकों को नोटिस दिये गये कि वह अपने होटल/ढाबों पर किसी व्यक्ति को शराब न पिलाये और न ही बेचे यदि उनके द्वारा ऐसा किया जाता है तो उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।’
जिले में पुलिस द्वारा शनिवार से अब तक 20 व्यक्तियों को 620 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार करते हुए धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जा चुकी है।साथ ही 140 दुकानों को भी चैक किया जा चुका है।