हक की बात- जिलाधिकारी के साथ
हक की बात- जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम के दोरान ऑनलाइन जिलाधिकारी महोदय

जिलाधिकारी ने फेसबुक लाइव के माध्यम से लोगों के साथ महिलाओं के प्रति होने वाले भेदभाव और हिंसा की रोकथाम पर चर्चा की।
बेटियों को शिक्षा और स्वावलम्बन पर विशेष जोर दिया।

रामपुर(मुजाहिद खान): जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने शासन के निर्देशानुसार मिशन शक्ति के अंतर्गत “हक की बात जिलाधिकारी के साथ” कार्यक्रम के अंतर्गत फेसबुक लाइव के माध्यम से महिलाओं एवं आमजन से संवाद स्थापित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने यौन उत्पीड़न,लैंगिक असमानता,दहेज उत्पीड़न,कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव,महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए आमजन की भागीदारी और महिलाओं के स्वावलंबन सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।

यह भी पढ़े-उप जिलाधिकारी ने लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया और मास्क भी बांटे ^(https://jadidnews.in/goto/https://www.jadidnews.in/people-aware-of-wearing-masks-and-also-distributed-masks/)

उन्होंने महिलाओं की सुविधा,सुरक्षा,स्वास्थ्य और स्वावलंबन सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए कहा कि पेट्रोल पंप एवं सरकारी कार्यालयों में महिलाओं की निजी जरूरतों के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। गांव में बैठकों के दौरान भी महिलाएं अपनी जरूरतों व स्वास्थ्य पहलुओं पर खुलकर बातचीत करें। कहा कि महिलाओं को एक समय अंतराल पर होने वाले पीरियड्स के दिनों में विशेष देखभाल की जरूरत होती है,प्रत्येक व्यक्ति को एक जिम्मेदार समाज का हिस्सा होने के नाते यह जिम्मेदारी लेनी होगी कि वे महिलाओं की जरूरतों का ख्याल रखें क्योंकि महिलाओं को पीरियड्स के दौरान सेनेटरी पैड सहित अन्य स्वास्थ्य जरूरतों की उपलब्धता न होने के कारण कभी-कभी उन्हें भयंकर बीमारियों एवं विभिन्न समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है।

यह भी पढ़े-हमें बीजेपी की B-टीम कहने वाले, आज खुद ही बीजेपी से मिले हुए हैं:ओवैसी ^(https://jadidnews.in/goto/https://www.jadidnews.in/those-who-call-us-bjps-b-team-today-have-met-bjp-itself/)

बच्चों और बच्चियों के बीच बिल्कुल भी भेदभाव न करें और न ही उन्हें भेदभाव सिखाएं। कहा कि मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं को जागरूक करने के लिए जनपद में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है,इसके साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वयं सहायता समूह के माध्यम से विभिन्न प्रकार के उद्यमों से भी जोड़ा जा रहा है ताकि वे आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने समाज में महिलाओं की दाई,नर्स,घरेलू महिला,सफाई कर्मी आदि विभिन्न रूपों में उनकी भूमिका पर भी चर्चा की तथा कहा कि हमें महिलाओं को पुरुषों के बराबर लाने के लिए एक समाज के तौर पर जिम्मेदारी लेनी होगी इसके लिए महिलाओं को भी जागरूक होना बेहद जरूरी है।

समाज के तौर पर हमें विविधता को आत्मसात करना होगा जब हम समाज के तौर पर सशक्त होकर खड़े होंगे। अभी महिलाओं के प्रति अपराध व भेदभाव में कमी संभव है।उन्होंने कहा कि बेटियों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने के अवसर भी मिलने चाहिए। प्रशासनिक स्तर से बेटियों और महिलाओं को जागरूक करने तथा उनके सशक्तिकरण के लिए सबला सलोनी कार्यक्रम आयोजित कराया गया।

यह भी पढ़े-लड़की के साथ होटल में ठहरे एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत, हिरासत में लेकर लड़की से पूछताछ ^(https://jadidnews.in/goto/https://www.jadidnews.in/suspected-death-of-a-person-in-a-hotel/)

इसके साथ-साथ मिशन शक्ति के अंतर्गत भी पूरे जिले में महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति खुलकर बातचीत करने तथा स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील रहने के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनने के विभिन्न उपायों के संबंध में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं में शिक्षा और स्वावलंबन से ही उनके प्रति होने वाली दहेज हिंसा और उत्पीड़न जैसे अपराधों की रोकथाम संभव है और इसके लिए प्रशासनिक प्रयासों के साथ-साथ आमजन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। महिलाओं की समस्याओं पर चर्चा के दौरान उन्होंने लॉकडाउन में भ्रमण के दौरान एक महिला की स्वास्थ्य समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि महिलाओं के पीरियड्स और निजी समस्याओं को लेकर परिवार को विशेष रुप से गंभीर होना चाहिए।अधिकतर मामलों में गर्भवती महिलाओं में खून की कमी के कारण डिलीवरी के दौरान उन्हें विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है तथा कभी-कभी खून की कमी और स्वास्थ्य की खराबी के कारण उनकी मृत्यु भी हो जाती है।

बच्चों की सुरक्षा के लिए प्रशासनिक स्तर से बनाए गए चाइल्ड केयर प्रोटेक्शन फंड के संबंध में उन्होंने कहा कि इसमें लोगों द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है तथा इस फंड को जरूरतमंद बच्चों के जीवन स्तर को सवारने में लगाया जाएगा।

यह भी पढ़े-कोरोना संक्रमण के बाद कोंग्रेस नेता अहमद पटेल का निधन ^(https://jadidnews.in/goto/https://www.jadidnews.in/congress-leader-ahmed-patel-dies-after-corona-infection/)

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर महिलाओं की प्रोफाइल पर भद्दे कमेंट करना भी उसकी मानसिकता को जाहिर करता है ऐसे मामलों पर भी एक समाज के तौर पर विचार करने की जरूरत है तथा कहा कि प्रशासनिक स्तर से महिलाओं के प्रति होने वाले हिंसा के मामलों पर जीरो टॉलरेंस के साथ कार्यवाही की जा रही है। स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए दिवाली मेले के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों में रामपुर वासियों की भागीदारी अत्यंत सराहनीय रही इसके संबंध में उन्होंने आभार भी व्यक्त किया तथा कहा कि स्थानीय उत्पादों में जरी जरदोजी,पतंग,टोपी,चाकू,वायलिन आदि स्थानीय उत्पादों के उत्पादन में भारी संख्या में महिलाएं जुड़ी हैं तथा इन स्थानीय उत्पादों के प्रोत्साहन से निसंदेह इनसे जुड़ी महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़े-जानिये क्या हुआ जब जिला अस्पताल की महिला डॉक्टर और इंजेक्शन इंचार्ज निकले कोरोना पॉजिटिव। ^(https://jadidnews.in/goto/https://www.jadidnews.in/injection-incharge-of-district-hospital-found-corona-positive/)

उन्होंने कहा कि दिवाली मेले के दौरान स्थानीय उत्पाद से जुड़े कामगारों ने बताया कि जितने उत्पाद वे पूरे साल में बेच पाते हैं उतने उत्पाद उन्होंने सिर्फ दिवाली मेले में ही बेंच दिए हैं। इससे यह जाहिर होता है कि स्थानीय उत्पादों के प्रोत्साहन से इनसे जुड़े कामगारों को बल मिल रहा है।

कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण पूर्व में लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान जनपद वासियों के सहयोग की भी सराहना की तथा कहा कि जनपद वासियों के सहयोग से ही लॉकडाउन के दौरान मजबूती के साथ प्रत्येक समस्या का सामना किया गया। कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए सतर्कता बेहद जरूरी है प्रत्येक व्यक्ति मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here