रज़ा डिग्री कॉलेज में आयोजित की गई मिशन शक्ति अभियान के तहत ऑनलाइन महिला सुरक्षा एवं सम्मान पर नारा लेखन प्रतियोगिता।
रामपुर(मुजाहिद खान): राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला एवं बालिका सुरक्षा,सम्मान,स्वास्थ्य एवं पोषण पर नारा लेखन प्रतियोगिता ज़ूम एप पर आयोजित की गई।
यह भी पड़ें-मदरसा जामिया रहमानिया में नये क्लास के कमरों की मुफ्ती सलमान ने रखी संगे बुनियाद ^(https://jadidnews.in/goto/https://www.jadidnews.in/madrasa-jamia-rahmaniya-in-new-class/)
मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत डॉ रेशमा परवीन की संयोजकता में आयोजित इस नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सिदरा शाहिद (बी0एस0सी0- 1),द्वितीय स्थान निकिता चोधरीव(बी0कॉम0-2) और तृतीय स्थान यासमीन बी (बी0ए0-2) ने प्राप्त किया।जबकि सांत्वना पुरस्कार साइमा (बी0एस0सी0-3)ने प्राप्त किया।

जदीद न्यूज़ ^(https://jadidnews.in/goto/https://twitter.com/jadid_news)
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ0 पी0 के0 वार्ष्णेय ने कहा कि मिशन शक्ति कार्यक्रम शारदीय नवरात्र 17 अक्टूबर से आरम्भ होकर ग्रीष्म नवरात्र तक आयोजित होगा,जिसके अंतर्गत अनेक गतिविधियां महिला सुरक्षा,स्वास्थ्य,पोषण,आत्मरक्षा कौशल,विधिक एवं कानूनी जागरूकता आदि विषयों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।
मीडिया प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में डॉ प्रतिभा श्रीवास्तव,डॉ0 दीपमाला सिंह,एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रामकुमार सिंह एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक,छात्र छात्राएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।