एसपी शगुन गौतम ने डीएम आन्जनेय कुमार सिंह को झण्डा दिवस का लगाया टैग।
रामपुर(मुजाहिद खान): ^(https://jadidnews.in/goto/https://www.jadidnews.in/75-thousand-fraudulently-withdrawn-from-atm-account-by-fraud/) उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास में 23 नवम्बर का दिन विशेष महत्व रखता है। आज ही के दिन 23 नवम्बर 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमन्त्री पण्डित जवाहरलाल नेहरू द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को ध्वज प्रदान किया गया था। इसी दिन पी0ए0सी0 बल को भी ध्वज प्रदान किया गया था।इस तिथि को ‘‘पुलिस झण्डा दिवस’’ के रूप मेें मनाया जाता है।
यह भी पढ़ें-लड़की के साथ होटल में ठहरे एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत, हिरासत में लेकर लड़की से पूछताछ ^(https://jadidnews.in/goto/https://www.jadidnews.in/suspected-death-of-a-person-in-a-hotel/)
पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा पुलिस लाईन में ध्वजारोहण कर सलामी दी गयी।सभी पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए झण्डा दिवस का टैग लगाया गया।इस दौरान रकम सिंह,प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन के अलावा अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपने कार्यालयों में और सभी थाना प्रभारियों द्वारा भी थानों पर ध्वजारोहण किया गया।
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह को झण्डा दिवस का टैग लगाया गया।
पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा पुलिस लाईन में ध्वजारोहण कर सलामी दी गयी।सभी पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए झण्डा दिवस का टैग लगाया गया।इस दौरान रकम सिंह,प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन के अलावा अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपने कार्यालयों में और सभी थाना प्रभारियों द्वारा भी थानों पर ध्वजारोहण किया गया।
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह को झण्डा दिवस का टैग लगाया गया।