मुकदमे में फरार चल रहे दहेज लोभियों को शाहबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

शाहाबाद (जदीद न्यूज़)वादी वीर सिंह पुत्र जानकी प्रसाद निवासी ग्राम उसैता थाना आवंला जिला बरेली की प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियुक्तगण अरून कुमार पुत्र मलखान ,मलखान पुत्र श्यामलाल ,मोरकली पत्नि मलखान ,संतोष पुत्र श्यामलाल निवासीगण ग्राम चन्दपुरा सालिस थाना शाहबाद जनपद रामपुर, महेश पुत्र हेतराम निवासी ग्राम रामनगर थाना आंवला जनपद बरेली द्वारा वादी की पुत्री राजमाला को अतिरिक्त दहेज में 1,00,000/-रूपये की मांग करने, मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित कर वादी की पुत्री राजमाला की हत्या कर देने के संबंध में थाना हाजा मु0अ0सं0 255/2025 धारा 80(2)/85 बीएनएस व 3/4 दहेज अधि0 पंजीकृत किया गया था । जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी शाहबाद द्वारा सम्पादित की जा रही है । उक्त अभियोग में नामित अभियुक्त अरून कुमार पुत्र मलखान निवासी ग्राम चन्दपुरा सालिस थाना शाहबाद जनपद रामपुर को 03सितंबर 2025 को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा चुका है ।

पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र के निर्देश तथा अपर पुलिस अधीक्षक अनुराग सिंह एवं सुश्री हर्षिता सिंह क्षेत्राधिकारी के कुशल नेतृत्व में शाहबाद पुलिस द्वारा पतारशी/सुरागरशी करते हुये शुक्रवार को मुकदमा उपरोक्त मे नामित अभियुक्त मलखान उम्र करीब 50 वर्ष पुत्र श्यामलाल व अभियुक्ता मोरकली पत्नि मलखान उम्र करीब 47 वर्ष निवासीगण ग्राम चन्दपुरा सालिस थाना शाहबाद जनपद रामपुर को मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम चन्द्रपुरा सालिस को जाने वाले रास्ते पर गांव के बाहर से दोपहर को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त एवं अभियुक्ता को मा0 न्यायाल के समक्ष पेश किया किया

मलखान उम्र करीब 50 वर्ष पुत्र श्यामलाल , मोरकली पत्नि मलखान उम्र करीब 47 वर्ष निवासीगण ग्राम चन्दपुरा सालिस थाना शाहबाद जनपद रामपुर।

गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार के साथ
उ0नि0 धीरेन्द्र तोमर, कांस्टेबल
चमन कुमार,कांस्टेबल
संध्या उपाध्याय आदि मौजूद रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here