बारां राजस्थान।  नाम मोहम्मद रमज़ान बारां ^(https://jadidnews.in/goto/https://en.wikipedia.org/wiki/Baran_district) राजस्थान ^(https://jadidnews.in/goto/https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%9C%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%BE%E0%A4%A8) की जिला जेल में सजायाफ्ता कैदी थे कुछ दिनों पहले कोटा ^(https://jadidnews.in/goto/https://en.wikipedia.org/wiki/List_of_cities_and_towns_in_Rajasthan#) के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में जेल प्रशासन ने कैदी वार्ड में भर्ती करवाया था।

पुलिस कस्टडी में मोत, घर वालों ने शव लेने से किया इंकार

अरोप है कि ड्यूटी पर तैनात शराब के नशे में धुत पुलिस कर्मियों ने बीमार होने के बावजूद इनकी लात घूंसों और पाइप से पिटाई  कर डाली साथ ही धर्म को आधार बना कर अपशब्द भी कहे ज़्यादा मारपीट की वजह से जब रमज़ान की तबियत बिगड़ने लगी तो आनन फानन में इन्हें जयपुर रैफर कर दिया गया वहाँ पर भी पुलिस ने इलाज कर रहे डॉक्टर से मिलीभगत कर गंभीर बीमारी की ही हालत में डिस्चार्ज करवा लिया और जेल भेज दिया जहाँ तबियत और ज़्यादा खराब हो गई आनन फानन में तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जहाँ इनकी मृत्यु हो गई ।

यह भी पढे: कब्र वाले बयान पर गिरिराज सिंह के खिलाफ एफआईआ ^(https://jadidnews.in/goto/https://www.jadidnews.in/%E0%A4%95%E0%A4%AC%E0%A5%8D%E0%A4%B0-%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A5%87-%E0%A4%AC%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%A8-%E0%A4%AA%E0%A4%B0-%E0%A4%97%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%9C/)

 

पुलिस कस्टडी में मोत, घर वालों ने शव लेने से किया इंकार

मामला संज्ञान में आने के बाद मृतक के घर वालो ने लाश लेने से मना कर दिया है वह इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं ताकि दोषियों को उनके किए की सजा दिलाई जा सके सरकार को चाहिए की इस मामले में जांच करा दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करे|

( जदीद न्यूज के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक ^(https://jadidnews.in/goto/https://www.facebook.com/jadidnews.in)ट्विटर ^(https://jadidnews.in/goto/https://twitter.com/jadid_news?lang=en)इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here