प्रतीकात्मक फोटो
राकेश कु० यादव
बछवाडा़ (बेगूसराय) थाना क्षेत्र के बहरामपुर गांव में बाईक लुटेरा गिरोह नाटकीय घटनाक्रम के साथ घटना को अंजाम दिया है । सोमवार की अहले सुबह समसा मंसुरचक निवासी गौतम रजक अपनी बहन एवं भांजे को रिसीव करने बछवाडा़ जंक्शन आया था। वापसी के क्रम मे बहरामपुर गांव के समीप बहन व भांजे के साथ जा रहे उक्त बाईक चालक को विपरित दिशा से आ रही ई रिक्शा चालक नें जानबूझकर ठोकर मार दिया । जिसके कारण बाईक चालक एवं उसके बहन व भांजे को गंभीर चोट लगी। तत्पश्चात उक्त बाईक चालक नें किसी तरह दुर्घटना ग्रस्त बाईक को सड़क किनारे खरा कर बगल के नीजी नर्सिंग होम में ईलाज कराने चला गया । ईलाज कराने के पश्चात जब वह वापस आया तो ई रिक्शा पर सवार तीन चार लुटेरे बाईक लेकर फरार हो चुके थे। मामले को लेकर पीडित ने बछवाडा़ थाना में अज्ञातों के विरूद्घ प्राथमिकी दर्ज कराया है । इघर पिडित ने बताया कि उक्त लुटी गयी बाईक घटनास्थल से चार किलोमीटर दुर अरबा पंचायत के पुर्व मुखिया सुनील पासवान के धर में मौजूद होने की सुचना पुलिस को दी है ।
























































