रामपुर(मुजाहिद खान):अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदंबा प्रसाद गुप्ता ने शाहबाद नगर क्षेत्र का भ्रमण करके साफ-सफाई सहित नगर पंचायत द्वारा करायी गयी विभिन्न व्यवस्थाओ का स्थलीय जायजा लिया।

भ्रमण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने पाया कि विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण किया गया है जिस पर उन्होंने एसडीएम शाहबाद एवं अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि वे अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण हटवाना सुनिश्चित कराएं।
इसके अलावा उन्होंने पंचायत चुनाव से जुड़े कार्यों में ड्यूटी लगने के बावजूद भी कार्य न करने वाले कार्मिकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के संबंध में भी उप जिलाधिकारी शाहबाद को निर्देशित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here