रामपुर(मुजाहिद खान):उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के रामपुर संगठन की आपातकालीन बैठक आयोजित की गई।जिसमें बाजारों में जिला प्रशासन के नेतृत्व में पालिका प्रशासन द्वारा दो दिन पूर्व की गई ज़ुल्म ओ ज़्यादतियों के संज्ञान/जानकारी की समीक्षा को लेकर संपन्न हुई।जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने तथा संचालन जिला महामंत्री मोहम्मद शाहिद शम्सी ने किया।

जिसमें कहा गया कि संभावित बाजारों के भ्रमण तथा पीड़ित व्यापारियों से जानकारी प्राप्ति से स्पष्ट हो गया है कि दो दिन पूर्व बाजारों में व्यापारियों के साथ की गई कार्यवाही अकारण दूषित मंशा से उकसाने और माहौल को खराब करने की कोशिश थी।इसके बावजूद भी सभी व्यापारियों ने पूरे संयम और मर्यादा का ध्यान रखते हुए मनमाने ढंग से लगाए गए 5 सौ से 5 हज़ार तक के जुर्माने अदा तो कर दिए लेकिन जो घाव अमर्यादित भाषा,गाली गलौज,मारपीट और जबरन वसूली करके किया गया वह गहरे जख्म देकर गया है और जल्दी भरने वाला भी नहीं है।व्यापार मंडल भी इसको बर्दाश्त करने वाला नहीं है और पीड़ितों के व्यापार बाजारों की रक्षा और मान सम्मान के मर्दन/कुचले जाने का प्रतिकार आवश्यक है।दोषियों को चिन्हित कर उनके द्वारा किए गए अनाचार का उत्तरदायित्व और जवाबदेही भी जरूरी है।
पूरे लॉकडाउन की अवधि से सबसे अधिक प्रताड़ित,अपमानित,तिरस्कृत और शोषित केवल व्यापारी वर्ग हो रहा है अब और अधिक बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।क्योंकि जुल्म की इंतेहा हो रही है।वेतन भोगियों को वेतन मिला गरीब को मुफ्त राशन मिला उधोग व पूंजीपतियों को तमाम रियायतें मिली।प्रवासियों को सहारा व सहयोग मिला मगर व्यापारियों को सिर्फ उत्पीड़न,शोषण और दोहन मिला।लंबे समय बाजार बंद रहे। कभी यह बंद कभी वह बंद कभी यह नियम कभी वह नियम व्यापारी के परिवारों की रोजी-रोटी कैसे चलेगी उसके घर में चूल्हा कैसे जलेगा किसी को चिंता नहीं रही।बूटों की धमक के नीचे उसकी इज्जत दाबकर कुचल दी जा रही है।जिस पर आए दिन यह जुर्माना वह वह जुर्माना कहां से भरे।सारी व्यवस्था का संचालन हर कार्यक्रम की जिम्मेदारी सिर्फ व्यापारियों पर ही डाला जाना स्वीकार नहीं है।जिसको लेकर केवल आंदोलन का ही सहारा है और वही होगा।जिसकी जानकारी प्रेस वार्ता कर पत्रकार बंधुओं के माध्यम से दी जाएगी।इस दौरान बिलाल शम्सी,मुकेश आर्य,शुऐब मोहम्मद खान,मोहसिन,हारिस शम्सी,अवतार सिंह,गुलशन अरोरा,नरेश अरोरा,मोहसिन,तौसीफ,वाजिद खान,अजय,सऊद आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here