मिलक। रामपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मिलक विधानसभा में ग्राम लोहा पट्टी भोलानाथ के बूथ संख्या 336 पर नव दुल्हन पूनम ने पहले मतदान किया उसके बाद अपने मतदान केंद्र से ही विदाई लीl भारतीय किसान यूनियन के मिलक ब्लॉक अध्यक्ष मुजीब कमाल ने बताया कि उनकी बहन पूनम की शादी ग्राम भोजपुर तहसील आंवला जनपद बरेली के निवासी सौरभ मौर्य से कल हुई थी लेकिन मतदान की प्राथमिकता को देखते हुए उन्होंने मतदान शुरू होने के बाद विदाई का निर्णय लिया और नव दंपति के साथ स्वयं भी मतदान कियाl
मुकदमे में फरार चल रहे दहेज लोभियों को शाहबाद पुलिस ने...
मुकदमे में फरार चल रहे दहेज लोभियों को शाहबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
शाहाबाद (जदीद न्यूज़)वादी वीर सिंह पुत्र जानकी प्रसाद निवासी ग्राम...


























































