आज़म खाँ और अब्दुल्लाह की रिहाई के लिए सपा छात्र सभा ने किया कोसी नदी में जल सत्याग्रह।

रामपुर(मुजाहिद खाँ): सांसद आज़म खाँ और उनके परिवार पर उत्पीड़न को लेकर सपाईयों और आम जनता में रोष है।वही 17 महीने से सीतापुर जेल में बन्द आज़म खां और उनके बेटे अब्दुल्लाह आज़म मई महीने में कोरोना पॉज़िटिव पाये गये थे और इलाज के लिए लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ से अचानक 13 जुलाई को अस्पताल ने स्वस्थ बताकर वापस सीतापुर जेल भेज दिया था जिस पर आज़म खां की पत्नी शहर विधायक डॉ तज़ीन फात्मा ने नाराज़गी जताते हुए बिना सूचना के अचानक आज़म खान को अस्वस्थ होने पर भी स्वस्थ बताकर भेजे जाने को एक साजिश बताया था।वहीं 19 जुलाई को सीतापुर जेल में अचानक आज़म खां की तबियत बिगड़ने पर वापस लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया।वहीं आज़म खां को अस्वस्थ होने पर भी जेल भेजे जाने और सरकार व शासन प्रशासन की नीतियों और रवैये पर सपाईयों में रोष है जिसको लेकर प्रदेश के अलावा अन्य जगहों पर सपाईयों और आम लोगों द्वारा भी प्रदर्शन के साथ सोशल मीडिया व अन्य माध्यमो से भी प्रतिक्रयाए सामने आ रही हैं।
वहीं रामपुर में समाजवादी छात्र सभा के बैनर तले जिलाध्यक्ष वैभव यादव के नेतृत्व में युवा सपाईयों ने जल सत्याग्रह किया।सोमवार को समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष वैभव यादव के नेतृत्व में युवा सपाई कोसी नदी पहुँचे और हाथों में आज़म खान और अब्दुल्लाह आज़म की रिहाई के लिखे बैनर लेकर कोसी नदी में जल सत्याग्रह किया और आज़म खान और अब्दुल्लाह आज़म की रिहाई की मांग के अलावा प्रदेश सरकार और शासन-प्रशासन के ख़िलाफ जमकर नारे बाज़ी की और जानबूझकर कर आज़म खान और उनके परिवार पर उत्पीड़न बताया।
वहीं सपा छात्र सभा के जिलाध्यक्ष वैभव यादव ने कहा कि आज़म खान और अब्दुल्लाह आजम के साथ प्रदेश की योगी सरकार द्वारा किए जा रहे अत्याचार के विरोध में छात्र सभा द्वारा यह जल सत्याग्रह किया गया है इसमें आजम खां और अब्दुल्ला आजम की तुरंत रिहाई की मांग की गई है।कहा कि सपा सांसद क़द्दावर नेता आज़म खान जैसे गरीबों के हमदर्द नेता,गंगा जमुनी तहजीब को मानने वाले जिन्होंने रामपुर को अपना परिवार समझा और रामपुर की जनता की वर्षों से सेवा की।जिसमें जौहर यूनिवर्सिटी जैसे उच्च शिक्षण संस्थान शिक्षा का मंदिर बनवाया और रामपुर को प्रदेश में खूबसूरत जिला बनाया।आज योगी सरकार राजनीतिक द्वेष भावना से आजम खान को झूठे मुकदमे में फंसा कर उनको और उनके परिवार के साथ उत्पीड़न कर रही है।कहा उनको अच्छे इलाज की जरूरत है इसलिए आजम खान को तुरंत रिहा किया जाए और सभी मुकदमे भी वापस लिए जाएं।
इस मौके पर वैभव यादव,ग्राम प्रधान राकेश यादव,मोहम्मद शावेज़,शाकिब,जुगल किशोर यादव,दिनेश यादव,मोनी यादव,अखिलेश यादव,धीरेंद्र यादव,मुकीम,अजीम,राजेश यादव,बॉबी यादव,आशीष यादव आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here