प्रतीकात्मक चित्र (सोजन्य से सोशल मिडिया )

कोविड-19 की गाइड लाइन को अनुसरण करते हुए स्कूल/कॉलेजों में मनाया गया 75 वाँ स्वतंत्रता दिवस

सैफनी/रामपुर (जदीद न्यूज़ ) कस्वे में 75 वां स्वंत्रता दिवस के सुअवसर  पर किसी भी  संस्था में लॉक डाउन के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रमों अथवा झांकियों का आयोजन नही हो सका, केवल ध्वजारोहण किया गया,गौरतलब है कि हम भारतीयों के लिए 15 अगस्त के दिन सबसे महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि सन 1600 में ईस्ट इंडिया कम्पनी की आड़ में ब्रिटिशियन ने हमारे देश की सम्पूर्ण बागडोर अपने हाथ में ले ली थी और हम अपने ही देश मे गुलामों की ज़िंदगी बसर करने लगे, ब्रिटिशियन के लगातर बढ़ते हुए अत्याचार, शासन की गलत नीतियों का विरोध करते हुए कई नवयुवक और संगठन आगे आये, जिन्हें क्रान्तिकारी संगठन कहा जाता था।

इन क्रांतिकारियों ने भारत के प्रत्येक नागरिक में आज़ादी हासिल करने की अलख जगा दी, और फिर सफर शुरू हुआ जंगे आज़ादी का , बहुत सी जानों की कुर्बानी देकर, अंत में हम भारतवासी अपने देश को गुलामी की जंजीरों से आज़ाद करने में कामयाब हो गए और बो दिन होली, ईद, दशहरे के त्यौहार से भी ज्यादा हर्षोल्लास से मनाया और वो दिन था 15 अगस्त, 1947। तब से हम सभी भारतवासी 15 अगस्त को अपना त्याहोर मनाते हैं, लेकिन भागम भाग की इस ज़िंदगी में, आधुनिक युग मे प्रवेश करते करते हम इस दिन को हर्षोउल्लास के साथ नही मनाते सिर्फ औपचारिक रूप से ध्वजारोहण कर देते हैं, जैसे ये काम केवल सरकारी संस्थानों और स्कूलों का रह गया हो।
75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कोविड 19 के कारण लॉक डाउन का काफी प्रभाव देखने को मिला, किसी भी स्कूल या कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नही किया जा सका, थाना सैफनी में तिरंगे को गॉर्ड ऑफ ऑनर के साथ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कटियार, ने ध्वजारोहण किया, नगर पंचायत कार्यालय पर वीर सिंह ने ध्वजारोहण किया, इस मौके पर कंप्यूटर ऑपरेटर निर्भय कश्यप, पंचायत कर्मी मौ0 अरशद के साथ अन्य कर्मी उपस्थित रहे।जनता इण्टर कॉलेज में , सर सैयद इण्टर कॉलेज में ,शांति देवी जूनियर हाई स्कूल में, वारसी इस्लामिया जूनियर हाई स्कूल में, जूनियर हाई स्कूल में , गांधी आश्रम में , बैंको आदि स्थानों पर ध्वजारोहण किया गया।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here