हुनर हाट में
हुनर हाट में "हुनर हंट" के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मौका।

हुनर हाट में “हुनर हंट” के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मौका।

चुने गए कलाकारों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी कला को पेश करने का दिया जाएगा मौक़ा।

रामपुर(मुजाहिद खान) नुमाइश ग्राउंड परिसर में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा 18 से 27 दिसंबर तक आयोजित किये जा रहे हुनर हाट में जहाँ एक ओर देश के जाने-माने गीत-संगीत क्षेत्र के कलाकार विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहें हैं वही दूसरी ओर हुनर हाट में स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया जायेगा।
“हुनर हंट” के माध्यम से प्रतिदिन,रामपुर के स्थानीय कलाकार भी विभिन्न पारम्परिक कार्यक्रमों के जरिये रामपुर की कला-संस्कृति से लोगों को रूबरू कराएँगे।प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले कलाकारों को प्रतिदिन पुरस्कार भी दिया जाएगा और आगामी राष्ट्रीय स्तर की होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए भी उनका चयन किया जाएगा।
“हुनर हाट” में लोकल टेलेंट को प्रोत्साहन देने के लिए इस बार एक नई शुरुआत की गई है।”हुनर हंट” नए नए गायक-गायिकाओं,कलाकारों को स्टेज पर प्रोग्राम देने का मौका दिया जा रहा है।कलाकार अपना रजिस्ट्रेशन हुनर हाट कार्यालय में करा सकते हैं।

इन कलाकारों के प्रोग्राम के लिए एक विशेष स्लॉट रखा गया है।बॉलीवुड कलाकार जज के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे और 1st,2nd,3rd पुरस्कार के लिए चुनेंगे।प्रत्येक गायक को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट दिया जाएगा।केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने वोकल फॉर लोकल को ध्यान में रखते हुए इस विशेष कार्यक्रम को शुरू किया है।नकवी ने कहा कि भारत के दूरदराज़ गांवो कस्बों में भरपूर टेलेंट है।हुनर हाट स्टेज इन सब को अपना टेलेंट सब के बीच दिखाने का मौका देगी।उन्होंने कहा कि चुने गए कलाकारों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी कला को पेश करने का भी मौका दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here